
सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज स्वास्थ्य मेले का किया निरीक्षण।
फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।
शरद बिंद
दुर्गागंज, भदोही। अभोली ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य दुर्गागंज से जुड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के चक पहुंचे तो देखा सभी लोग मौजूद रहे। निर्देश देते हुए एनम फार्मासिस्ट और अधीक्षक को कहा कि काम करने के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौध रोपण करे , आने वाले दिनों में जिससे गर्मी से राहत मिल सके इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य दुर्गागंज अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव ,दर्पण मिश्रा ,इंद्र भूषण पांडे, संजय श्रीवास्तव , मीनू वर्मा, सुनीता आदि लोग मौजूद रहे।

