
हाइवे किनारे जंगल में मिला अज्ञात युवक का शव सूचना पर पहुंची पुलिस नहीं हो सकी पहचान
बरेली / जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी हाइवे किनारे एक जंगल में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किए किंतु सफलता नहीं मिली पुलिस ने शव के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। युवक की पहचान भी नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ चल रही है।

