
16 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! थाना क्षेत्र के कमरौली ग्राम पंचायत के बिलासपुर तथा बढ़वलिया में आग लगने से 16 बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. गांव के शारदा, नरेंद्र, अनिरुद्ध, महंगी, ओमप्रकाश, सुमेर, पतिराम, श्रवण वर्मा, रणजीत, राम अवध, जयप्रकाश एवं घूरा यादव की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल मनीष श्रीवास्तव ने जली हुई फसल का आकलन किया।

