युवक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, मुकदमा दर्ज
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)| स्थानीय थानाक्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा शादी करने का दबाव बनाने व घर में घुसकर जबरदस्ती छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि नगरा निवासी रियाज द्वारा 20 वर्षीय युवती को लंबे समय से परेशान करने व निकाह करने का दबावr बनाया जा रहा था. आरोप है कि इसी बीच युवक पीड़ित युवती के घर में घुसकर छेड़खानी कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. युवती के शोर मचाने पर युवक भाग गया। युवती की मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई मे जुट गयी है।

