
देवरिया में बैतालपुर चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का धरना जारी
राजेश। देवरिया।चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में बैतालपुर चीनी मिल को चलाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहा किसानों का धरना आज 145 वें दिन भी जारी रहा। देश का सर्वाधिक चीनी मिल वाला जिला देवरिया एक चीनी मिल चालू करने के लिए तरस रहा है जबकि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कई बार जिले में चुनावी सभा में आकर घोषणा कर चुके हैं कि बैतालपुर में चीनी कंपलेक्स बनाएंगे आज धरने में किसानों ने भाग लिया तथा सभी लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए बैतालपुर चीनी मिल की मांग को फिर से दोहराया और संकल्प लिया कि बैतालपुर चीनी मिल जब तक चालू नहीं होगा तब तक हम लोग धरना जारी रखेंगे इस अवसर पर, समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ,विकास दुबे ,राम प्रकाश सिंह , शिव प्रसाद बारी ,राजू चौहान ,पन्नालाल चौहान, रामनिवास पांडे, विजय कुमार प्रजापति ,प्रेमचंद कुशवाहा ,मुन्नीलाल ,श्री राम ,रघुवीर यादव, अनिल मणि, विनय मिश्रा ,दीनदयाल शर्मा ,विवेक कुमार गुप्ता ,बकरीन उर्फ बरकत अली ,बजरंगी दास ,विजय कुमार सिंह ,धनंजय चौरसिया, इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
