Friday, December 19

शाहजहांपुर/कार्यालय से निदेशालय भेजी शून्य रिपोर्ट लेकिन चल रहे थे बगैर मान्यता के 6 स्कूल लिपिक के निलंबन के निर्देश मुजीब खान

कार्यालय से निदेशालय भेजी शून्य रिपोर्ट लेकिन चल रहे थे बगैर मान्यता के 6 स्कूल लिपिक के निलंबन के निर्देश

मुजीब खान

शाहजहांपुर/ जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग में एक बड़ा गोलमाल पाया गया जिसमे जनपद में बगैर मान्यता के 6 स्कूल संचालित हो रहे लेकिन कार्यालय के लिपिक द्वारा निदेशालय को भेजी गई सूचना में इनकी संख्या शून्य दिखाई इसका खुलासा डीएम के के निरीक्षण के दौरान हुआ इस मामले का खुलासा हुआ तो डीएम वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार को निलंबित करने के निर्देश जारी करते हुए अन्य विभागीय लोगों की जांच के आदेश देते हुए कहा कि जो भी दोषी पाया जायेगा उसे किसी हाल में बक्शा नहीं जायेगा।

आपको बताते चले कि विगत 7 अlप्रैल को जनपद के जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अपराजिता सिंह द्वारा जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में छापेमार कार्यवाही की थी जिसमें सभी व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त पाई गई डीएम ने कार्यालय के दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया था जांच के दौरान जब्त की गई फाइलों से बीएसए कार्यालय की पोल खुल गई। कार्यालय ने निदेशक को गलत जानकारी देकर बताया था कि जिले में एक भी स्कूल बिना मान्यता के नहीं चल रहा है। लेकिन जब डीएम ने जब गहन जांच कराई तो छह स्कूल बिना मान्यता के चलते पाए गए। इनमें अल्हागंज के दक्ष इंटरनेशनल स्कूल, मार्डन पब्लिक स्कूल और क्वीन मेरी मानटेसरी स्कूल शामिल हैं। जलालाबाद में सद्भावना एजुकेशन एकेडमी, ब्रजपाल सिंह इंटर कालेज बझेड़ा और विद्यादेवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भी बिना मान्यता के संचालित हो रहे थे। निरीक्षण के दौरान जब डीएम ने बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया। वरिष्ठ लिपिक राजेश कुमार मान्यता संबंधी रजिस्टर नहीं दिखा पाए। जलालाबाद बीईओ ने इन स्कूलों के बारे में पहले ही रिपोर्ट दी थी। फिर भी वरिष्ठ लिपिक ने कोई कार्रवाई नहीं की और 9 सितंबर 2024 को निदेशक को गलत सूचना दे दी।

डीएम ने वरिष्ठ लिपिक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्माण शाखा के जिला समन्वयक आलोक मिश्रा को भी सही जानकारी न देने पर सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *