
आकाशीय बिजली से मृत अंजू के घर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के कोतवालीपुर के रेडहा गांव में 2 दिन पहले खेत में भूसा ढोते समय 23 वर्षीय अंजू पुत्री महेंद्र की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद मृतका के घर शोक संवेदना करने वालों का लगातार सिलसिला जारी है । शनिवार को पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर दिन के मृतका के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली । उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। मंत्री ने मोबाइल से बुढनपुर उप जिलाधिकारी सुरेंद्र त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने जानकारी दिया कि अनुदान की पूरी कार्रवाई कर ली गई है ।और जल्द ही मृतक परिवार के खाते में₹400000 रुपए प्राकृतिक आपदा राहत कोष से शासन के निर्देश पर भेज दिया जाएगा। इसके बाद मंत्री ने प्रभारी एडियो पंचायत अरविंद कुमार शर्मा से आवास के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मृतक परिवार को आवास देने की व्यवस्था की जाए । उन्होंने कहा शासन ने अब हर गांव में जीरो प्रॉवर्टी के अंतर्गत 25 परिवारों को पूरी तरीके से उनका विकास करने के लिए सरकार ने लक्ष्य रखा है। उनको आवास से लेकर बिजली पानी रोजगार आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड श्रम कार्ड हर तरीके की सुविधाओं से इनको मजबूत किया जाएगा ।और अब गांव के अंदर प्रधानमंत्रीआवास देने की प्रक्रिया में थोड़ा सा नियम में बदलाव किया गया है । पक्की दीवाल रहने के बाद भी अगर छत नहीं है तो तीन सेट या मंडई है तो उसे आवास का पात्र बनाया जाएगा ।उन्होंने कहा दुख हो या सुख हो हमारी सरकार हर परिवार के साथ खड़ी है ।और हर परिवार को सुरक्षा के साथ व्यवस्था देने का भी हमारी सरकार वादा पूरा कर रही है। इस मौके पर संतोष यादव,पिंकू सिंह सुहेल अहमद प्रदेश युवा मीडिया प्रभारी दीपक सिंह राजकुमार गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव वकील चौरसिया मोहन राजभर जिला अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
