
दिल्ली सीएम द्वारा अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी पर सपाइयों ने जताया विरोध राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन
लेखराज कौशल
हापुड़ / जनपद में आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।
इस दौरान अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कहा कि संवैधानिक एवं अतिमहत्वपूर्ण मुख्यमंत्री पद पर आसीन होने के पश्चात सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए। छवि को धूमिल करने का काम किया है। जो उनकी मानसिकता को दर्शाता है और देश के करोड़ो जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाने का काम करता है।जिसका समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते हैं ।साथ ही मुख्यमंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हैं।और उन्हें पद से मुक्त करने की मांग करते हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर,मीडिया प्रभारी संजय सिंह यादव,तेजपाल प्रमुख,इकबाल कुरेशी,पुरुषोत्तम वर्मा,आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

