
स्वास्थ्य व्यवस्था और होगी बेहतर, नगरा के अधीक्षक ने एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्वास्थ्य सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए नगरा के मुख्य अधीक्षक डॉ राहुल सिंह ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। अब आने वाले दिनों में इलाज की सुविधा और भी सुचारू होने वाली है। बता दें कि अब गांव से बीमार व्यक्ति और रोड एक्सीडेंट को अस्पताल आने में ये मददगार साबित होंगी। एंबुलेंस सेवा को नगरा के अधीक्षक डॉ राहुल सिंह जिला प्रभारी हरेंद्र व एमटी विधि चन्द चौहान, कृष्ण मुरारी गुप्त, विकाश कुमार ,प्रकृति शर्मा, अखिलेश व रीमा यादव और एम्बुलेंस चालक नन्द कुमार ,प्रेमचंद चौहान, नन्दगोपाल कौशल व शिवा राव आदि के साथ विधि-विधान से पूजन कर शुभारंभ किया।
डॉ राहुल सिंह ने कहा कि 108 एंबुलेंस सेवा सभी तरह की चिकित्सकीय सेवाएं देंगी तो 102 की सेवा महिलाओं के लिए रहेगी। और हमारे यहां जितने भी मौजूद एम्बुलेंस कर्मचारी है यह लोग 24 घण्टे तत्पर रहते है ।इन एंबुलेंस में सभी प्राथमिक चिकित्सकीय सेवाएं मौजूद हैं। इन्होने कहा की प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। उसे और बेहतर बनाने के लिए शासन में कई प्रस्ताव दिया गया है।

