Monday, December 15

सहरसा (बिहार) ।अग्निपीड़ितों के बीच किया गया राहत किट वितरण

अग्निपीड़ितों के बीच किया गया राहत किट वितरण

राकेश कुमार यादव, सहरसा (बिहार) 

सहरसा। जिले के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के भीतर साम्हरखुर्द पंचायत के पचभीरा एवं घोरमाहा गांव में बीते शनिवार को अचानक लगी आग से 100 से अधिक घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर सोमवार को साम्हरखुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया निर्मला देवी के पुत्र रणवीर चौधरी के द्वारा 130 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत कीट का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अचानक लगी भीषण आग से पचभीरा गांव में 130 परिवारों का आशियाना समेत लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गया। वही इसी पंचायत के घोरमाहा गांव में आग से आधा दर्जन घर जल गया। तेज धूप में अग्नि पीड़ित परिवारों की परेशानी बढ़ रही है। इस आपदा के घड़ी में समाजसेवी को आगे आने की जरूरत है। जिससे बेघर हुए अग्नि पीड़ित परिवारों को सहायता मिल सके। उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच अंग वस्त्र समेत अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पचभीरा गांव में 130 एवं घोरमाहा गांव में छ: अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत वितरण किया गया है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की है। पचभीरा एवं घोरमाहा गांव में आग से सारा समान जलकर राख हो गया था। इस मौके पर प्रकाश चौधरी, रूदल चौधरी, ललन चौधरी, ध्रुव चौधरी, अनिल चौधरी, सिवनारायण चौधरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *