Monday, December 15

भदोही।नियमों की अनदेखी कर खोला गया अंग्रेजी शराब और ठंडी बीयर की दुकान ।

नियमों की अनदेखी कर खोला गया अंग्रेजी शराब और ठंडी बीयर की दुकान ।

शरद बिंद

दुर्गागंज भदोही।अभोली ब्लाक के तथा दुर्गागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गागंज बाजार में अंग्रेजी शराब मा ठंडी बीयर की दुकान के नियमों को ताक पर रख कर खुलवाया गया है बता दे की एन एच आई 731 बी के किनारे यह दुकान स्थित है। इसके नियमानुसार यह कोई भी मदिरा ठेका की दुकान किसी भी मंदिर परिसर से 200 मीटर की दूरी पर ही शराब, मांस , मदिरा का दुकान खुलने चाहिए परंतु यहां कुछ उल्टा ही हुआ है बता दे की मंदिर से 100 मीटर के दायरे में है नेशनल हाईवे 731बी के 7 मीटर दूरी पर जो की पूरे नियमों का उल्लंघन किया गया है। आबकारी विभाग व विक्रेता को मालूम होना चाहिए कि यहां पर अक्सर स्कूली बच्चे महिलाएं व पब्लिक पूजा अर्चना के लिए आती जाती रहती है तब पर भी यह दुकान यहां पर स्थित है ।अगर इसको यहां से नहीं हटाया गया तो यहां के स्थानीय ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *