Wednesday, December 17

हापुड़।फर्जी जमीन दिखाकर रुपए ठगने वाले गैंग के खिलाफ कार्यवाही को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं

फर्जी जमीन दिखाकर रुपए ठगने वाले गैंग के खिलाफ कार्यवाही को लेकर धरने पर बैठी महिलाएं

लेखराज कौशल 

हापुड़ / जनपद में सक्रिय फर्जी जमीन दिखाकर लोगों से रुपयों की ठगी करने वाले एक गैंग के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ठगी का शिकार हुई महिलाएं धरने पर बैठी पहले पीड़ित महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय पर धरना दिया लेकिन जब तक एसडीएम जितेंद्र कुमार उनसे मिलने पहुंचे तब महिलाओं ने धरना स्थल बदलते अपना धरना नगर पालिका में शिफ्ट कर दिया जिस पर महिलाओं से बात करने एसडीएम नगर पालिका पहुंचे और उनसे वार्ता की ।

धरना स्थल पर आए जितेंद्र कुमार शर्मा को धरने पर बैठी महिलाओं ने बताया कि पिछले तीन महीने से कोशिश करने के बाद भी जब हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो एसपी के यहां प्रार्थना पत्र देने के बाद रिपोर्ट दर्ज हो पाई मगर आज तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है।जब उनसे पैसे या जमीन के बारे में बात करने जाते हैं तो जान से मारने की धमकी देते हैं और मारपीट करते हैं। जितेंद्र कुमार शर्मा ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि जल्दी ही इस फर्जी जमीन बैनामा गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तब जाकर महिलाओं ने धरना समाप्त किया।

धरने पर माया सर्वोदय कॉलोनी ,कविता साकेत ,रानी ,कपिल, प्रेम, ने बताया कि की आयादनगर निवासी रेनू पुत्री इंदरपाल,संजीव , निशांत,रजनी पत्नी ईश्वर निवासी अंबेडकर नगर पर आरोप लगाते हुए बताया कि इन सभी ने एक गैंग बना रखा है जो लोगों को झांसे में लेकर फर्जी तरीके से चमरी में जमीन दिखाते हैं और फिर उसका बैनामा कर देते हैं जिसमें इन्होंने बताया कि बैनामा लेखक और कुछ पुलिस कर्मी भी मिले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *