
कप्तानगंज और अहरौला में रामनवमी पर निकली गयी शोभा यात्रा ,राम मय हुआ माहौल ।
आजमगढ़। जिले के कप्तानगंज बाजार में स्थित प्राचीन पंचदेव मंदिर परिसर में महंत नारायण दास उदासीन के अगुवाई में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। कप्तानगंज बाजार को भगवा झंडा से भगवा मय कर दिया गया था। शोभायात्रा मंदिर से निकलकर बाजार के गोपालगंज मार्ग, महराजगंज मार्ग,मंदुरी मार्ग पर निकाली गयी। शोभा यात्रा में कई तरह की झांकियां आकर्षक केंद्र रहीं। श्रद्धालु अबीर गुलाल उड़ा रहे थे। माहौल राम मय हों गया। शोभा यात्रा अपने निश्चित स्थान पर मंदिर पर पहुंची जहां पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत नारायण दास ने कहा बिना हिंदू और हिंदुत्व के धर्म की रक्षा नहीं हो पाएगी । अब हर घर का हिंदू अपने सनातन की रक्षा के लिए खड़ा हो रहा है ।ऐसे में इस तरह के धार्मिक आयोजन त्योहार में होने चाहिए। इससे हमारी धार्मिक यात्रा आगे जाकर लोगों को जागरूक करेगी। तभी जाकर हिंदुत्व की रक्षा हो पाएगी।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेश सिंह चंद्रशेखर यादव ,फूलचंद यादव,राजेश मास्टर विजय सिंह संतोष सिंह पिंकू सिंह अनील चौहान भोले सिंह आदि शामिल रहे।
इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड अहरौला के नेतृत्व में श्रीराम जानकी मंदिर और श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में श्री रामोत्सव कार्यक्रम धूमधाम मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज बरनवाल,प्रखण्ड संयोजक अमन अग्रहरि विरजानंद तिवारी सूबेदार गिरी दीपक मोदनवाल शेखर सोनकर एस मोदनवाल हिमांशु, शिवनंदन आदि लोग मौजूद रहे

