
रामनवमी शोभायात्रा में लगाया गया नि:शुल्क मेडिकल कैंप, 2000 लोगों को मिला लाभ
राँची। विनीत कुमार
रामनवमी के अवसर पर रविवार को आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम, राँची द्वारा नरायण गेस्ट हाउस के पास एक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लगभग 2000 श्रद्धालुओं को नि:शुल्क दवाइयाँ, चना, गुड़ और मीठा शरबत वितरित किया गया।
इस अवसर पर आचार्या डॉ. करूणा शाहदेव दीदी, धनंजय कुमार और मृदुला दीदी समेत अन्य चिकित्सकों ने लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सेवा प्रदान की। कैंप के सफल संचालन में राँची भुक्ति प्रधान विजय कुमार, पंचु, देवशीवानंद, विनोद कुमार, बुधनाथ, अशोक, उदय कुमार, राहुल, गौरी, प्रवीण कुमार, कलावती दीदी, माया दीदी, पूनम दीदी और प्रेरणा दीदी समेत कई सेवाभावी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वरिष्ठ आचार्य सम्पूर्णानंद अवधूत दादा जी ने शिविर स्थल पर पहुँचकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया और उनके सेवाभाव की सराहना की।इस संबंध में जानकारी राँची भुक्ति प्रधान विजय कुमार ने दी।

