
खुदागंज में संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब किनारे मिला सिख युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद के थाना खुदागंज क्षेत्र के ग्राम जलालपुर गांव के निवासी एक सिख युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के तलाब किनारे पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया युवक खुदागंज कस्बे में फोटोग्राफर की दुकान चलाता था ।
कस्बा खुदागंज के ग्राम जलालपुर में तालाब के पास 28 वर्षीय रणजीत सिंह का शव मिला है। रणजीत फोटोग्राफी के साथ-साथ खेती का काम भी करते थे। घटना उस समय हुई जब वह खेत में गेहूं की कटाई के दौरान कंबाइन चालक लालू सिंह को लघुशंका के लिए तालाब की तरफ ले गए। चालक ने अपने फोरमैन और छोटे भाई को बताया कि रणजीत गिर गए हैं और उन्हें शायद दौरा पड़ गया है।
मृतक के चाचा परमजीत सिंह ने पुलिस से जल्द जांच की मांग की है। परिवार ने किसी से रंजिश या झगड़े से इनकार किया है। क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने खुदागंज पुलिस को घटना की जांच कर जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है।

