Thursday, December 18

शाहजहांपुर।15 दिन से लापता आठ साल के बालक का खेत में मिला कंकाल घर से बकरी चराने गया था कपड़ों से हुए पहचान

15 दिन से लापता आठ साल के बालक का खेत में मिला कंकाल घर से बकरी चराने गया था कपड़ों से हुए पहचान
मुजीब खान
शाहजहांपुर / जनपद के थाना परौर क्षेत्र के गांव नारायण नगला में उस समय हड़कंप मच गया जब गेहूं के कटाई के दौरान एक खेत में एक बच्चे का कंकाल मिला बाद में पहुंचे परिजनों और पुलिस द्वारा शव को शिनाख्त गांव के आठ वर्षीय बालक ऋतिक के रूप में उसके कपड़ों से हुई बताया जा रहा है कि विगत 23 मार्च को बालक घर से बकरिया चराने गया था वहीं से लापता हो गया जिसकी तलाश में परिजन और पुलिस दोनों लगे हुए थे।
थाना परौर क्षेत्र के ग्राम नारायण नगला निवासी अजय कुमार का आठ वर्षीय पुत्र ऋतिक 23 मार्च को घर से बकरिया लेकर चराने गया था जहां से वह वापस नहीं आया पुत्र की बरामदगी को लेकर पीड़ित पिता द्वारा थाने में भी तहरीर दी गई थी जिसपर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके बच्चे की तलाश कर रहीं थी। बताया जा रहा है कि विगत 26 मार्च को बच्चे की शर्ट उसके घर से करीब 50 मीटर दूर पड़ी मिली थी शर्ट मिलने के बाद विभिन्न पुलिस टीमों ने 2 किलोमीटर के दायरे में तलाश अभियान चलाया। इनमें परौर, कलान, मिर्जापुर अल्हागंज, एफ एस एल और डॉग स्क्वायड की टीमें शामिल थीं। पुलिस के प्रयासों के बावजूद रितिक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। आज गांव से करीब दो किलोमीटर दूर खेत में कंकाल मिलने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने एसओजी समेत कई पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार अभी तक किडनैपिंग का कोई सबूत नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *