Tuesday, December 16

भदोही।प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौथर के बच्चों का संयुक्त रूप से किया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तथा विदाई समारोह।

प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौथर के बच्चों का संयुक्त रूप से किया गया वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तथा विदाई समारोह।

भावुक कर छात्राएं फूट फूट कर रोने लगी।

शरद बिंद/ भदोही।दुर्गागंज। अभोली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय भौथर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम , स्कूल चलो अभियान एवं विदाई समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया ।मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप जला कर कार्यक्रम शुरू किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह कहां की ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का हौसला बढ़ता है तथा आगे जाने पर उन्हें किसी भी मंच पर झिझक और बोलने से डर नहीं लगता। कक्षा 7 के बच्चों द्वारा कक्षा 8 की छात्र-छात्राओं की विदाई की और भावुक कर देने वाला गीत सुनाई गीत सुनकर कुछ छात्राएं फुट फूट कर रोने लगी वहीं सहायक अध्यापिका पास पहुंचकर उन्हें शांत कराया। कक्षा 5 पास कर चुके बच्चों को भी प्रधानाध्यापक विनोद शुक्ला और शिव पूजन गिरी ने बच्चों को मेडल गले में पहना कर तथा माला पहनाया और कलम देकर सम्मानित करते हुए विदा किया। तथा अगली कक्षा में जाने पर उन्हें शुभकामनाएं भी दी।

  विनोद कुमार शुक्ला प्र अ , फैजुल इस्लाम , शिवपूजन गिरि शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अभोली, ए आर पी संतोष सिंह कमलेश पांडेय ,सरस्वती ,वंदना सुनील पांडेय, धीरेन्द्र मौर्या, नागेंद्र कुमार, प्रीति मौर्या, रेनू त्रिपाठी, सुनील कुमार, अनिल कुमार, आशीष शुक्ला, राकेश कुमार, सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी बाल कृष्ण शुक्ला, ग्राम प्रधान सूबेदार चौहान, कृपा शंकर, राम लोलारख बिंद, तुषार कांत तिवारी भौथर के सम्मानित अभिभावक गण. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय त्रिपाठी , अरविंद तिवारी, अमित वर्मा, मुरार जी पांडेय, पाल संतोष , गौरव सिंह, नागेंद्र कुमार,राजेश कुमार नोडल, व अन्य समस्त बेशिक शिक्षक परिवार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *