Tuesday, December 16

झारखंड (रांची)।असहाय महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

असहाय महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

रांची। विनीत कुमार 

असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को आनंद मार्ग आश्रम हेसाग में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। यह पहल बाबा फूड प्रोसेसिंग, रांची के सहयोग से संभव हुई, जिन्होंने सिलाई मशीनें भेंट कीं, और इसे आनंद मार्ग यूनिवर्सल राहत दल (AMURT) द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। यह केंद्र आगामी दो वर्षों में 100 महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाएगा। यह केंद्र AMURT की महिला शाखा द्वारा संचालित होगा, जिससे महिलाओं को उचित प्रशिक्षण और सहायता मिल सके। बाबा फूड प्रोसेसिंग का यह योगदान सामाजिक और आर्थिक रूप से अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। AMURT वैश्विक स्तर पर 100 से अधिक देशों में मानवीय सहायता, आपदा राहत, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के माध्यम से वंचित समुदायों के उत्थान में सक्रिय रूप से कार्यरत है। उनका सतत प्रयास स्थायी विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में सहायक रहा है। शुभारंभ समारोह में एमर्ट की ओर से आचार्य अवनिंद्रानंद अवधूत, दिलीप दादा और अवधूतिका आनंद दानव्रता आचार्या उपस्थित रहे। वहीं, बाबा फूड प्रोसेसिंग की ओर से बिंता साहू, अमिता अग्रवाल, राधिका पोद्दार और सोनल अग्रवाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर सभी ने बाबा फूड प्रोसेसिंग के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और इस पहल को महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *