
स्कूलों को करना होगा सरकारी गाइडलाइन का पालन: गोपाल सिंह।
रांची। विनीत कुमार
शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के खलारी विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइनों का सख्ती से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई स्कूल नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जिसे लेकर जल्द ही निरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। गोपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। निजी शिक्षण संस्थानों को स्कूल फीस में अनावश्यक बढ़ोतरी से बचना चाहिए, ताकि अभिभावकों पर आर्थिक बोझ न बढ़े। उन्होंने री-एडमिशन के नाम पर छात्रों और अभिभावकों को परेशान न करने की भी हिदायत दी। उन्होंने यह भी कहा कि बीपीएल धारकों के लिए सरकार द्वारा तय नियमों का पालन अनिवार्य है। सरकारी स्कूलों में मध्यान्ह भोजन को तय मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराना, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना और अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन बढ़ाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है।इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्थाओं में भी सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से जो भी दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं, उन पर पूरी तरह से अमल किया जाना चाहिए।

