एन एच-9 पर अज्ञात वाहन ने पीछे कार में मारी टक्कर एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल।
लेखराज कौशल
हापुड़ /सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच-9 पर अज्ञात वाहन ने कार में पीछे से मारी टक्कर कार रेलिंग से टकराकर पलट गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे-9पर सिखैडा गांव के सामने एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दिल्ली से मुरादाबाद जा रही कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें कार रेलिंग से टकराकर पलट गई। कार सवार मुकेश,मदनपाल, घायल हो गए। और 80 वर्षीय जयकरण की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिम्भावली पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। और क्रेन की मदद से कार को हटवा कर यातायात को सुचारू कराया।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू करदी है।

