
लीक हुए गैस सिलेंडर से हुआ हादसा दो मासूम चढ़े आग की भेंट सब कुछ हुआ राख।
बदायूं / घरेलू उपयोग में आने वाले उपकरण यदि आरामदेह है तो साथ में खतरनाक भी क्योंकि इन उपकरणों के लिए बेहतर रखरखाव भी मायने रखता है और इनको प्रयोग करने वाले को इसका ज्ञान भी होना आवश्यक है क्योंकि जरा सी लापरवाही के कारण या उपकरण इतने घातक हो जाते है कि जान लेने से भी नहीं चूकते जिसकी एक ताजा उदाहरण आज जनपद बदायूं में उस समय देखने को मिली जब एक झोपडी में रखे गैस सिलेंडर से गैस लीक होने लगी किंतु झोपडी में रहने वालो को इसका ज्ञान न होने के कारण लीक हुई गैस ने आग पकड़ ली और आग इतनी भयानक थी कि उसमें घर के मासूम बच्चे फंस गए और अपनी जान गवां बैठे इसके साथ झोपडी के आस पास की झोपड़ियां और उसमें रखे समान के साथ बंधी हुई एक भैंस भी आग की भेंट चढ़ गई ।
सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाई। पुलिस ने बच्चो के बुरी तरह जल चुके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार जनपद के थाना कादर चौक क्षेत्र में पड़ने वाले जिनसी नगला के निवासी रामवीर के भाइयों की चार झोपड़िया है। अलख राम के झोपडी मे आग लग गई और गैस सिलेंडर मे बिस्फोट हो गया हादसे के समय सुमित (5 वर्ष ) और दीपक (6) पुत्र भूपराम की जलने से मौत हो गई। हादसे के समय बच्चे झोपडी मे थे और उनको बाहर नहीं निकाला जा सका। हादसे मे एक भैंस जलकर मर गई और घर मे रखा सामान भी जलकर राख़ हो गया। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
जब दमकल ने मेहनत करके जब तक आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जलाकर रख हो चुका था यहां तक कि जले हुए सामान के बीच पड़े दोनों बच्चों के शव देखकर भी पहचाने नहीं जा रहे।

