Sunday, December 14

नैनीताल।कॉन्वेंट स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन का कड़ा एक्शन।

कॉन्वेंट स्कूलों की मनमानी पर प्रशासन का कड़ा एक्शन।

(आशुतोष शर्मा ) नैनीताल । जनपद के हल्द्वानी में निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों पर महंगी किताबों और सामग्री खरीदने के दबाव को लेकर प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई के नेतृत्व में शहर के प्रमुख बुक स्टोर्स पर छापेमारी की गई, वहीं एसडीएम परितोष वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्रवाई की।

इस छापेमारी के दौरान प्रशासनिक टीम ने बुक विक्रेताओं से आवश्यक दस्तावेज तलब किए और महंगी किताबों की अनिवार्यता के बारे में कड़ी पूछताछ की। खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह और जीएसटी विभाग के अधिकारी भी इस कार्रवाई में शामिल रहे।

प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि निजी स्कूल अभिभावकों पर महंगी किताबें और कॉपियां खरीदने का दबाव बना रहे थे। विशेषकर, स्कूल प्रशासन ने चुनिंदा बुक स्टोर्स से ही किताबें खरीदने की शर्त रख दी थी, जिससे बाजार में प्रतिस्पर्धा खत्म हो गई और किताबों की कीमतें बेतहाशा बढ़ गईं।

अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर किसी ने अभिभावकों को महंगी किताबें खरीदने के लिए बाध्य किया, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रशासनिक कार्रवाई से अभिभावकों में राहत की लहर दौड़ गई है, और उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि भविष्य में भी इस तरह की सख्ती जारी रखी जाए ताकि शिक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *