
संचारी रोग अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को किया जागरूक घर घर दस्तक देंगे स्वास्थ्य कर्मी – अग्रहरी
आजमगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर में संचारी रोग अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुशील अग्रहरी के नेतृत्व में संचारी रोग अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया। रैली का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख अजीत यादव ने किया। रैली के माध्यम से लोगों ने रोगों से बचाव हेतु साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील अग्रहरी ने बताया कि संचारी रोग अभियान 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। गठित स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर लोगों को साफ सफाई के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य टीम रोगियों की सूची तैयार कर स्वास्थ्य केंद्र को नोटिस करेगा। रैली में दिव्यांशू गौड़, अवधेश यादव, डाक्टर विनोद कुमार, सहायक विकास अधिकारी आई एस वीं दुर्गा प्रसाद राय सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
