Friday, December 19

बलिया।रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि नफ़रत की राजनीति से सरकार तो बनाई जा सकती है लेकिन देश नहीं ।

रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि नफ़रत की राजनीति से सरकार तो बनाई जा सकती है लेकिन देश नहीं ।

संजीव सिंह बलिया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने आज आगरा पहुंच कर राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के परिवारीजनों से मुलाकात किया तथा पिछले दिन आवास पर हुए हमले से पहुंचे सदमे से उबरने को ढाढस बढ़ाया और कहा कि रामजी लाल सुमन पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर जी के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी में जब काम करते थे तब से मै इनको जनता हूं।

 बेहद सौम्य और मृदुभाषी प्रवृत्ति के सुमन जी के आवास पर हमला जनहित के मुद्दों पर पूर्णरूप से विफल बीजेपी सरकार ने कराया हैं। रामजी लाल सुमन ने अगर कोई मुद्दा सदन में उठाया था तो उसका जवाब सदन में ही दिया जाना चाहिए।एक राज्यसभा सदस्य के घर पर हमला बीजेपी सरकार की देख रेख और संरक्षण में हुआ हैं।

    रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि नफ़रत की राजनीति से सरकार तो बनाई जा सकती है लेकिन देश नही, देश बनाने के लिए के लिए सौहार्द,प्रेम और विश्वाश की ज़रूरत है। जो बीजेपी में नहीं हैं ।

    प्रेस के लोगो के सवाल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि करणी सेना से समाजवादी पार्टी की कोई लड़ाई नहीं कुछ लोग हैं जो करणी सेना के नाम पर भाजपा के इशारे पर काम कर रहे जिससे समाज का तानाबाना बिगड़ रहा हैं जो निंदनीय हैं।

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि राज्यसभा सदस्य दलितों,पीड़ितों,और वंचितों की बुलन्द आवाज रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले की मै निंदा करता हूं लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं हैं।लेकिन बीजेपी लोकतंत्र का गोला घोंटने पर आमादा है समाजवादी पार्टी इस सरकार के लोकतंत्र विरोधी नीतियों का हमेशा से विरोध करती आई हैं और आगे भी दलित विरोधी,पिछड़ा विरोधी,अल्पसंख्यक विरोधी,युवा विरोधी,छात्र विरोधी,किसान विरोधी,मध्यम वर्ग व्यापारी विरोधी,रोजगार विरोधी,देश के अमन और भाईचारा विरोधी बीजेपी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व और निर्देश पर संघर्ष करेगी। उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी बलिया के उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी”ने विज्ञप्ति के माध्यम से दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *