Friday, December 19

बदायूँ।जमीन विवाद में समझाने गए सिपाही को दबंगो ने बंधक बनाकर पीटा होमगार्ड ने भाग दी थाने पर सूचना

जमीन विवाद में समझाने गए सिपाही को दबंगो ने बंधक बनाकर पीटा होमगार्ड ने भाग दी थाने पर सूचना 

बदायूं / विवादित जमीन पर दबंगो द्वारा उपले थापने की शिकायत पर समझाने गए सिपाही और होमगार्ड पर दबंग हावी हो गए। वहीं सिपाही को घर में बंधक बनाकर जमकर पीट दिया

वहीं साथ गए होमगार्ड ने किसी तरह उनके चंगुल से भाग कर अपनी जान बचाई और थाने पर सूचना दी पुलिस ने घायल सिपाही को मेडिकल के भेजा है। अभी इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि सिपाही को बंधक बनाकर पीटा गया जिस में घायल सिपाही का मेडिकल कराया जा रहा आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।

घटनाक्रम उसहैत थाना क्षेत्र के किशनी खेड़ा गांव का है। यहां रहने वाले कल्लू व रानी ठाकुर आदि ने पिछले दिनों थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी जमीन पर गांव के ही अब्दुल ने गोबर के उपले बनाना शुरू कर दिए हैं। विरोध करने पर झगड़े को उतारू हो जाता है। मंगलवार दोपहर थाने में तैनात सिपाही ब्रजेश सिंह अपने साथ एक होमगार्ड को लेकर गांव पहुंचा और दोनों पक्षों को थाने आने को कहा। साथ ही अब्दुल से कहा कि जमीन पर उपले न थोपे और उन्हें कल तक हटा ले। जमीन अब्दुल के घर से तकरीबन तीन सौ मीटर दूर है। वहां से लौटते वक्त सिपाही पुनः अब्दुल के घर पहुंचा और उपले निर्धारित समय में हटाने को कहा। इसी दौरान अब्दुल समेत उसके परिवार के सदस्यों और समर्थकों ने सिपाही व होमगार्ड को घर के भीतर खींचना शुरू कर दिया। होमगार्ड तो किसी तरह वहां से बचकर भाग निकला लेकिन सिपाही को घर में बंधक बनाकर लाठी-डंडा समेत धारदार हथियार से प्रहार शुरू कर दिए।।होमगार्ड ने वहां से भागते हुए यूपी 112 समेत थाना व चौकी पुलिस को मामले की जानकारी दी। कुछ देर बाद वहां थाने की पुलिस पहुंची तो हमलावर भाग निकले। पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आई। यहां मेडिकोलीगल कराने के बाद प्राथमिक इलाज कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *