Friday, December 19

बलिया:सरयू नदी में डूबने से चाचा-भतीजे की मौत 

बलिया:सरयू नदी में डूबने से चाचा-भतीजे की मौत 

संजीव सिंह, बलिया। मनियर थाना स्थित संत शरणदास बाबा के मंदिर में दर्शन करने आए गोरखपुर के रहने वाले चाचा-भतीजे की मंगलवार को सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला। एक ही परिवार से चाचा और भतीजे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। हर किसी का रो- रोककर बुरा हाल है। पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

शरणदास बाबा के मंदिर में दर्शन करने आये थे

जिले के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के डुमरी से दर्जनों श्रद्धालु सोमवार को शरणदास बाबा के मंदिर में दर्शन करने आये थे। इनमें कुछ लोग मंदिर में ही रुक गए। मंगलवार सुबह कई श्रद्धालु मन्दिर से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित सरयू नदी में नहाने गए। इन श्रद्धालुओं में चाचा भीम पटेल (35) और भतीजे वीरु पटेल (15) नदी में नहाते समय डूब गए। सूचना पर तत्काल पहुंच कर स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चाचा-भतीजे के शवों को बाहर निकाल लिया।एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम भेजकर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।

लोगों ने बचाने का किया प्रयास लेकिन रहे असफल

दोनों मंगलवार की सुबह रिगवन घाट पर सरयू नदी के किनारे परिजनों के साथ नहाने गए। इस दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे डूबने लगे। लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए। इसके बाद दोनों की तलाश शुरू हुई। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं वीरू की मां सुनी देवी दहाड़े मारकर रोने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *