
ट्रेन से उतरी युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला ट्रेन से उसके साथ उतरा था सदस्य महिला आयोग ने किया निरीक्षण
बरेली / विगत दिवस बरेली में गलत ट्रेन में चढ़ जाने पर आउटर पर उतरी नाबालिग 15 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक भी उसी के साथ ट्रेन में सवार था जो आउटर पर उतरने पर उसके साथ ही उतर गया था और ट्रेन के जाने के बाद अंधेरे का फायदा उठा कर युवती को हवस का शिकार बना कर फरार हो गया घटना के 24 से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है जिसको लेकर आज सदस्य महिला आयोग पुष्पा पांडे ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना के मामले शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार उसके साथ है और जो संभव मदद होगी की जाएगी फिलहाल गुरुवार से अब तक आरोपी को जीआरपी पुलिस तलाश नहीं कर पाई है। आपको बताते चले कि एटा का रहने वाला परिवार गुरुवार को पूर्णागिरि मेल से लौटकर बरेली सिटी स्टेशन पहुंचा था। जहां से कासगंज जाने के लिए परिवार ट्रेन में सवार हो गया पर गलती से नाबालिग बच्ची एसी कोच में सवार हो गयी थी। परिवार के कुछ लोग दूसरे डिब्बे में सवार हुए, जबकि उसके पिता और भाई गलत डिब्बे में सवार के चलते रेलवे स्टेशन पर ही उतर गए. बच्ची ट्रेन के डिब्बे में अकेली रह गयी. बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्ची स्टेशन से कुछ ही दूर पर जब ट्रेन धीमी हुई तो उतर गई उसी के साथ आरोपी भी ट्रेन के डिब्बे से उतर गया आरोप है कि आरोपी ने 15 साल की नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया
पूर्णागिरि मेले से परिवार के साथ लौट रही 15 साल की नाबालिग के साथ सिटी रेलवे स्टेशन के आउटर पर रेल किनारे हुए बलात्कार के मामले में जीआरपी ने गुरुवार रात में ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ पास्को सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा तो दर्ज कर लिया, पर अभी तक आरोपी को जीआरपी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जीआरपी के साथ-साथ सिविल पुलिस की भी टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही हैं।
पुलिस को अभी तक जो जानकारी मिली है, उसमें बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित बच्ची के साथ ट्रेन में ही मौजूद था। ट्रेन जब हल्की हुई तो उसके साथ ही वह भी ट्रेन से उतर गया उसके बाद उसने हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था।
शनिवार को उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे सिटी रेलवे स्टेशन पहुंची जहां उन्होंने जीआरपी के साथ बातचीत कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने बताया कि जिस जगह पर नाबालिग के साथ हैवानियत की घटना घटित हुई है। उस जगह पर अंधेरा है और जिसने भी घटना को अंजाम दिया है, उसे जल्द गिरफ्तार करने के लिए जीआरपी को आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार पिता के साथ है। जो संभव मदद होगी वह उसको दिलाई जाएगी, साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जल ही जेल भेजा जाएगा।

