Thursday, December 18

शाहजहांपुर ।पत्नी गई हुई थी मायके पीछे पति ने अपने चार बच्चों की गला रेतकर करी हत्या और खुद लगा ली फांसी

पत्नी गई हुई थी मायके पीछे पति ने अपने चार बच्चों की गला रेतकर करी हत्या और खुद लगा ली फांसी

कमरे में चारों ओर फैला खून बिखरी पड़ी चार बच्चों की लाशे फंदे लटकती पिता की लाश देख सिहर गए लोग

मुजीब खान

शाहजहांपुर / अभी इसी सप्ताह उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में एक बीजेपी नेता द्वारा अपने तीन बच्चों और पत्नी की हत्या किए जाने वाला भिवत्स कांड लोगो के दिमाग से उतरा भी नहीं थी कि जनपद शाहजहांपुर में इससे भी खतरनाक घटना की पुनरावृति हो गई यहां एक पिता ने अपनी पत्नी के मायके जाने के बाद अपने चार बच्चों की पहले गला काटकर हत्या की और फिर उसी कमरे में फंदे पर लटक कर अपनी भी जान दे दी घटना का खुलासा आज सुबह तब हुआ जब सुबह देर तक घर में कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दी जिस पर लोगो ने किसी अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस जब घर के अंदर गई तो अंदर का दृश्य देखकर पुलिस भी एक बार सिहर गई चारों फैली बच्चो की लाशे और उनका खून फंदे पर लटकता उनका पिता फिलहाल मामला घरेलू विवाद का बताया जा रहा है कुछ लोगो हत्यारे पिता मानसिक विक्षिप्त भी बता रहे है पुलिस ने शवो को सील करके पोस्टमार्टम को भेज दिया है घटना स्थल पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ आस पास के लोगों से घटना के विषय में जानकारी भी प्राप्त की।

 घटना जनपद के थाना रोजा क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव की है। बताया जा रहा है कि इसी गांव का रहने वाला राजीव अपने घर में था और उसके चार बच्चे (तीन बेटियां और एक बेटा) भी थे। देर रात किसी वक्त राजीव ने अपनी 13 साल की बेटी स्मृति, 9 साल की बेटी कीर्ति, 7 साल की बेटी प्रगति और 5 साल के बेटे ऋषभ की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। बच्चो की हत्या के बाद राजीव ने उसी कमरे में फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी बताया जा रहा की घटना के समय बच्चो की मां और उसकी पत्नी अपने मायके गई हुई थीं घटना के पीछे पारिवारिक कलह भी बताई जा रही है इसके साथ कुछ लोगो का कहना है विगत वर्ष राजीव एक सड़क दुर्घटना में घायल के बाद अपना मानसिक संतुलन भी खो बैठा जिसके कारण वह मानसिक रूप से बीमार था बताया जा रहा है कुछ वर्ष पूर्व राजीव के एक पुत्र की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है ।

वही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि घटना बेहद दुखद है उनके द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया फोरेंसिक टीम द्वारा भी साक्ष्य जुटाए गए है जिसके नमूने परीक्षण हेतु भेजे जा रहे है घटना स्थल पर लोगो से जानकारी पर कई पहलू सामने आए है जिसके कारण घटना से जुड़े हर बिंदु पर गंभीरता से जांच की जाएगी और घटना की सत्यता सामने लाई जाएगी सभी शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।

पिता को अंदर से बंद मिला घर

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव के निवासी राजीव कुमार (36) ने घर में अपने ही चार बच्चों स्मृति (12), कीर्ति (नौ), प्रगति (सात) और ऋषभ (पांच) की पहले धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और दूसरे कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। द्विवेदी ने परिजनों से पूछताछ के हवाले से बताया कि बृहस्पतिवार सुबह सात बजे जब राजीव के घर का दरवाजा नहीं खुला तो उसके पिता छत पर चढ़कर जीने के रास्ते से घर के अंदर गए तब उन्हें घटना की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *