Tuesday, December 16

भदोही।जर्जर हाई टेंशन तार टूट कर गिरने से गेहूं की फसल जली 

जर्जर हाई टेंशन तार टूट कर गिरने से गेहूं की फसल जली 

ग्रामीणों में नाराजगी 

जर्जर तार बदलने की उठाई मांग

शरद बिंद/भदोही।

भदोही।दुर्गागंज। जैसे-जैसे मौसम का तापमान बढ़ रहा है और हवा की तेज गति से चलने लगी है वैसे वैसे आगजनी की समस्या बढ़ती जा रही है जिसमें जर्जर हाइटेंशन तार कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं सुरियावां कोतवाली क्षेत्र के तथा अभोली ब्लॉक के अभोली विद्युत उपकेंद्र से जुड़े अभोली बटऊवा के पास पंचराम बिंद के गेहूं के खेत में गेहूं का गया था जो 10 विश्वा था उसी के पास से होकर हाय टेंशन का तार गुजरा हुआ था आज दोपहर के बाद जपते जा चल रही थी तभी हाय टेंशन तार गेहूं गिर गया और अचानक धू धू कर जलने लगा जैसे इसके सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पावर हाउस पर सूचना देकर सप्लाई को बंद करवाया उसके बाद पास के पानी टंकी से बाल्टी बाल्टी पानी लाकर आग को बुझाया गया। ग्रामीणों की तत्परता से हजारों बीघे गेहूं की फसल जलने से से बच गई। ग्रामीण ओम प्रकाश ने कहा कि कई वर्ष पहले यह पुराना तार लगा हुआ है जो काफी जर्जर हो चुका है इसे तत्काल बदलवाया जाए जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना ना घटित हो। ग्राम प्रधान गीता देवी ने राजस्व विभाग से मौका मुआयना कराकर आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *