Thursday, December 18

हापुड़।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोशिएशन ने पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम एसपी को सौंपा ज्ञापन।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोशिएशन ने पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम एसपी को सौंपा ज्ञापन।

लेखराज कौशल 

हापुड़/ सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड को लेकर हापुड़ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए राष्ट्र के चौथे स्तंभ की सुरक्षा को लेकर डीएम एसपी को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की मांग की है।

आपको बता दे कि जनपद सीतापुर में दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर अज्ञात बदमाशों के द्वारा हत्या कर दी थी। इस घटना से राष्ट्र के चौथा स्तंभ पत्रकार समाज में गहरा रोष है। 8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई को गोलियों से सरेआम भून दिया गया था। लेकिन अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पत्रकार की हत्या के बाद पूरे देश के पत्रकारों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि मृतक राघवेंद्र अपने परिवार का अकेले पालन पोषण कर रहा था। हापुड में इलेक्ट्रोनिक मीडिया एसोसिएशन ने योगी सरकार से पीड़ित परिवार को 2 करोड रुपए मुआवजा, मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार की मांग करते हुए एक ज्ञापन डीएम हापुड़ को सौपा है। साथ ही आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। इसके साथ ही आरोपियों और उनके सहयोगियों की संपत्तियों को जब्त कर सभी पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने की मांग की है। योगी सरकार से पत्रकारों की यह भी मांग है कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए।जिससे उत्तर प्रदेश में पत्रकार खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *