Thursday, December 18

बलिया।अनियंत्रित होकर पलटी कार मौके पर पहुंची एम्बुलेंस

बलिया।अनियंत्रित होकर पलटी कार मौके पर पहुंची एम्बुलेंस

 ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगरा थाना क्षेत्र के नगरा रसड़ा मार्ग सरायचावट गांव के समीप मंगलवार को कार अनियंत्रित होकर पलट गयी कार में सवार दिल्ली पुलिस कर्मी सहित पत्नी, भाई दो लड़के गम्भीर रुप से घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस के सहारे पीएचसी पहुंचाया गया। राजेश सिंह परिवार के साथ होली के त्यौहार पर अपने गांव सिवान जिले जा रहे थे। कार में सवार पत्नी नीतू सिंह भाई रणजीत सिंह व दो लड़के गोलू और मोलू थे। हादसे के बाद वहां रोड पर दौड़ने के लिए निकले दीपक ने देखा तो अपने अन्य साथियों की मदद से लोगो को कार से बाहर निकलवाते हुए 108 पर काल किया मौके पर पहुंची एम्बुलेंस सरकारी अस्पताल एम्बुलेंस चालक पीयूष यादव और इमरजेंसी मेडिकल टेंकनिसियन विधि चन्द चौहान कुछ समय में घटना स्थल पर पहुँचे इन सभी लोगो को एम्बुलेंस में बैठाया प्रारम्भिक आकलन किया तो नीतू सिंह दाहिना पैर का टिबिया बोन फेक्चर था जिसमे एम्बुलेंस में मौजूद उपकरण ऐयर स्प्लिट लागकर नगरा सरकारी अस्पताल भर्ती कराया । ईमरजेंसी ड्यूटी में डॉ राहुल सिंह ने इलाज के दौरान नीतू सिंह जिला अस्पताल मऊ रेफर कर दिया । डॉ टीम तथा आस पास के लोगो ने एम्बुलेंस कर्मचारियों खूब सराहना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *