Thursday, December 18

बलिया।अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से गांजा बरामद

 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से गांजा बरामद

ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थाना नगरा पुलिस टीम के उ0नि0 श्री छुन्ना सिंह, उ0नि0 श्री संदीप कुमार मय हमराह कर्मचारीगण के साथ देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी के क्षेत्र में परसिया चट्टी पर मामूर थे कि जरिए मुखवीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति इन्दासो के तरफ से फायर स्टेशन के पीछे नेछुआडीह बाग के तरफ से एक झोले में नाजायज गांजा लेकर कही जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फायर स्टेशन के पीछे नेछुआडीह बाग अभियुक्त दीपक यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी जिउतपुरा महमूदचक थाना उभांव को पुलिस हिरासत में ले लिया. पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति से हाथ मे लिए झोले में रखे हुए समान के बारे पूछताछ की गयी तो व्यक्ति द्वारा बताया गया कि झोले में गांजा है, तत्पश्चात जरिए दूरभाष क्षेत्राधिकारी रसड़ा को सूचनार्थ करते हुए, आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी रसड़ा अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से 01 किग्रा0 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *