Tuesday, December 16

बदायूँ।बल्देव धाम बालाजी दरबार गुधनी में छप्पन भोग व सबा मनी भंडारा कल।

बल्देव धाम बालाजी दरबार गुधनी में छप्पन भोग व सबा मनी भंडारा कल।

बाबा को चोला श्रंगार से चढ़ाने पूरी होती है मनोकामनाऐःललितेश्वरानंद । 

(आशुतोष शर्मा) बदायूं/लखनऊ। जनपद के सुप्रसिद्ध बल्देव धाम श्री बालाजी दरबार गुधनी खौंसारा में कल मंगलवार के दिन श्री बालाजी महाराज का सभा मनी भोग व 56 भोग लगाया जाएगा, साथ ही चोला श्रंगार व सुंदरकांड के पाठ का आयोजन होगा।श्री बालाजी दरबार में होली का महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव गुधनी-खौंसारा स्थित सिद्धपीठ बल्देव धाम श्री बालाजी दरबार पर कल मंगलवार के दिन श्री बालाजी महाराज के लिए 56 भोग एवं सबा मनी भोग का आयोजन किया जाएगा। साथ ही बाबा का चोला श्रृंगार एवं आरती कर बाबा का गुणगान होगा । महंत व पीठाधीश्वर बल्देव धाम सिद्ध पीठ श्री बालाजी दरबार से परम पूज्य गुरुदेव श्री ललितेश्वरानंद जी महाराज ने बताया कि किसी भी त्यौहार की शुरुआत बाबा के नाम से की जाए तो अत्यंत शुभ होता है। श्री महाराज जी ने बताया कि कल मंगलवार के दिन बाला जी के लिए दरबार में चोला श्रृंगार सवामणि भोग के साथ ही छप्पन भोग भी बाबा को अर्पण किया जाएगा। यहां सबसे पहले श्री बालाजी महाराज को गंगा जल से स्नान कराया। उसके बाद चोला चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया। फिर बाबा को चांदी के वर्क अर्पण कर श्रृंगार किया गया। उन्होने बताया कि जो भी व्यक्ति मंगलवार और शनिवार को श्री बालाजी महाराज पर चोला चढ़ाता है। बाबा उसकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते है। इसके बाद हुनमान चालीसा का पाठ किया गया।

श्री ललितेश्वरानंद जी महाराज ने बताया कि होली महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। धाम के प्रमुख सेवादार सुमित शर्मा ने बताया कि सभी भक्त आयोजन में समय से पहुंचे। सबा मनी भोग लगवाने वाले सेवादार आशुतोष शर्मा ने बताया कि ऐसे आयोजन कलयुग के राजा श्री बाला जी की कृपा और परम पूज्य गुरूदेव श्री ललितेश्वरानंद जी महाराज के आशीर्वाद से ही संभव हो सका है। इस मौके पर सभी भक्त अबीर गुलाल व फूलों से होली खेलेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *