Tuesday, December 16

भदोही।दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या ने खोली कानून व्यवस्था की पोल-सरिता बिंद। 

दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या ने खोली कानून व्यवस्था की पोल-सरिता बिंद। 

पी डी ए जन चौपाल में जमकर गरजी सरिता बिंद 

शरद बिंद/भदोही।

दुर्गागंज। अभोली ब्लाक के अमिलहरा गांव में रविवार को समाजवादी पार्टी की तरफ से पीडीए जनचौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरिता बिंद ने महिलाओं को पार्टी की नितियों से अवगत कराया गया और आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के समर्थन में मतदान के प्रति जागरूक किया गया। तथा जागरुक करते हुए कहा कि इस सरकार में हमारे बच्चों के हक अधिकार को छीन रही है पढ़ाई इतनी महंगी करते रहिए की लोग अपने बच्चों को कैसे पढ़ा पाएंगे। अन्ना पशुओं और घड़ रोजो के कारण किसानों की खेती बर्बाद हो रही है।जन चौपाल के दौरान महिला सभा की जिलाध्यक्ष सरिता बिंद ने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। सीतापुर जिले में दिनदहाड़े पत्रकार की गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई जो लचर कानून व्यवस्था का जीता जागता उदाहरण है। कहा कि प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। एक तरफ जहां जनता महंगाई-बेरोजगारी से जूझ रही है वहीं दूसरी तरफ सच सामने लाने वाले पत्रकार भी खूद को महफूज नहीं रख पा रहे हैं। इस दौरान मीरा देवी श्याम कुमारी ,संजू देवी, मंजू देवी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *