
मोलनापुर नत्थनपट्टी बाजार स्थित आसिफ कोचिंग सेंटर के सौजन्य से प्रतिभावान छात्रों को किया गया सम्मानित, हौसला किया अफजाई
आजमगढ़ ।जनपद के बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोलनापुर नत्थनपट्टी बाजार स्थित आसिफ कोचिंग सेंटर के सौजन्य से गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के तौर पर आए क्षेत्र के लोकप्रिय पत्रकार विशाल कुमार के हाथों प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । वहीं छात्रों को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । जानकारी के लिए आपको बता दें कि मोलनापुर नत्थनपट्टी बाजार स्थित आसिफ कोचिंग सेंटर पर कक्षा एलकेजी से लेकर आठवीं तक के छात्रों को अनुभवी शिक्षक द्वारा गणित और अंग्रेजी विषय की कोचिंग कराई जाती है । यहां पढ़ने वाले छात्र काफी होनहार एवं प्रतिभावान है । वही कोचिंग सेंटर के सौजन्य से प्रत्येक माह टेस्ट की परीक्षा कराई जाती है इस परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया जाता है । उसी क्रम में गुरुवार को मासिक टेस्ट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों स्नेयल यादव, शिवांगी यादव, दीपिका गुप्ता, शिया चौरसिया, श्रेषा यादव, रागिनी गौड़, अनूप यादव, आदित्य यादव, आनंद यादव को क्षेत्र के लोकप्रिय पत्रकार विशाल कुमार के हाथों सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
