
जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 की देशी मदिरा, मॉडल शॉप, कंपोजिट दुकानों एवं भांग की दुकानों का आवंटन ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से हुआ संपन्न।
आजमगढ़ ।नोडल अधिकारी/सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग जी. एस. नवीन कुमार की निगरानी, जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ हेमराज मीना की उपस्थिति में हरिऔध कला केंद्र आजमगढ़ में वित्तीय वर्ष 2025-26 में ई-लॉटरी के माध्यम से देशी मदिरा, मॉडल शॉप, कंपोजिट दुकानों एवं भांग की दुकानों के आवंटन हेतु ई-लॉटरी निकाली गयी । इस मौके पर आबकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
