
भाकियू राष्ट्रवादी का पुलिस उत्पीड़न और प्रशासनिक समस्याओं को लेकर चल रहा धरना 7 वें दिन भी रहा जारी
शाहजहांपुर/ भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी द्वारा जनपद के थाना कांट के एसआई और एक कास्टेबल की तानाशाही और निगोही पुलिस के द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न सहित प्रशासनिक समस्याओं को महानगर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में विगत 19 फरवरी से दिया जा रहा अनिश्चित कालीन धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा गौर तलब बात यह है कि मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए देश के अन्नदाता रात दिन बैठे है लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान तो दूर की बात उनसे बात पूछने की भी किसी अधिकारी ने जहमत नहीं गवारा करी ।
धरने पर बैठे जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि गुंडे माफिया खुलेआम लोगो के साथ लूटपाट करके उनके हाथ पैर तोड़ कर मरा जान कर फेंक जाते है लेकिन पुलिस की नजर में कोई गंभीर घटना नहीं होती और जब उस मामले की एफआईआर दर्ज हो जाती है तो यही पुलिस पीड़ित के साथ न खड़ी होकर अपराधियों से दोस्ताना व्यवहार करती दिखती जिसकी बानगी कांट थाना क्षेत्र के किसान यूनियन पदाधिकारी मौजी राम है जो न्याय की आस में दिन रात धरने पर बैठे है किंतु अभी तक आरोपी थाना कांट एसआई पंकज कुमार और कांस्टेबल सौरभ यादव के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इसी तरह थाना निगोही में भी कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा लिखा गया इसके अलावा अन्य प्रशासनिक समस्याओं को लेकर धरना चल रहा जो समाधान होने तक जारी रहेगा।
आज जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव महिला जिला अध्यक्ष क्रांति सिंह मौजी सिंह यादव सर्वेश राठौर मुकेश शर्मा विनोद सिंह नरेंद्र सिंह कुलदीप सिंह अनिल कुमार वर्मा अली शेर सिद्दीकी रामचंद्र राठौर फूलसिंह कुशवाह सहित दर्जनों लोग धरने पर मौजूद रहे ।

