Thursday, December 18

बलिया।बच्चों को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक। 

बच्चों को खिलाई गई फाइलेरिया रोधी दवा की खुराक। 

संजीव सिंह बलिया।राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के तहत सामूहिक दवा वितरण (एमडीए) का शुभारंभ मंगलवार को कोदई न्याय पंचायत के ग्राम सभा रघुनाथपुर के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर पर फाइलेरिया बीमारी एवं MDA बीमारी अभियान के बारें में जागरूक कर विद्यालय में प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार सिंह ‘तेगा’ने उद्घाटन कर स्वंय दवा खाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया।बच्चों ने दवा सेवन किये।कुल पंजीकृत 69बच्चों में 55बच्चें मौजूद रहे।फील्डमानीटर तारीख सिद्दीकी PCI ने बताया कि फाइलेरिया में सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि दवा की खुराक खाली पेट नहीं खिलानी है। अत्यंत बीमार, कमजोर, हृदय रोगी और गर्भवती महिलाओं को दवा की खुराक नहीं देनी चाहिए। दवा की खुराक लेने के बाद किसी को भी किसी तरह की परेशानी या उलझन हो तो निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक से संपर्क कर सलाह या रैपिड रिस्पांड टीम का सहयोग लें।इस दौरान आशाबहु रेखा भारती,ANM सुपरवाइजर किरन देवी,संजीव सिंह, सहायक अध्यापक किरन यादव, रेनू यादव, सुनीता सिंह शिक्षामित्र ,किरन सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका रीतासिंह ,रसोईयांमालती ,रेखा ,मीरा व सफाईकर्मी ललन राम आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *