3188 परिवारों की बनी फैमिली आईडी ।
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान योजना के तहत नगरा ब्लॉक में कुल 3188 फैमिली आईडी बन गई है. इस तरह फैमिली आईडी बनाने में नगरा ब्लॉक बलिया जनपद में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. गांव में फैमिली आईडी बनाने का कार्य पंचायत सहायक व सफाई कर्मी कर रहे हैं. 3303 आईडी बनाकर सीयर ब्लॉक प्रथम स्थान पर है. इस तरह पूरे जनपद में 33071 फैमिली आईडी बन चुकी है. पीएम आवास सर्वे में नगरा ब्लॉक काफी पिछड़ा है. अभी तक सिर्फ 1823 पात्रों को चिन्हित किया गया है.

