सरकारी जमीन को नपं ने खाली कराया
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया) स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 ब्रह्मानपुरा में रविवार को भवन आबादी की सरकारी जमीन को अधिशासी अधिकारी टीएन मिश्रा के नेतृत्व में चिन्हान्कन कर बोर्ड लगाया गया. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में भवन आबादी के नाम से दर्ज 60 डिसमिल जमीन मौजूद थी. जिसका परिसीमन कर नगर पंचायत का बोर्ड लगाकर कब्जे में ले लिया गया. ईओ ने बताया कि नगर पंचायत में सभी सरकारी जमीनों का चिन्हान्कन कर अपने कब्जे में लिया जाएगा. अध्यक्ष श्रीमती इन्दू ने बताया कि सरकारी जमीनों को नगर पंचायत के कब्जे में लेकर सरकार द्वारा आ रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए उनका उपयोग होगा. इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, लिपिक रवीश कुमार, जितेंद्र सैनी, सभासद सहित नगर पंचायत कर्मी मौजूद रहे.

