चालीस गांवों में नहीं है रोजगार सेवक, मनरेगा कार्य हो रहा प्रभावित
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। स्थानीय ब्लॉक के 40 ग्राम सभाओ में रोजगार सेवकों की तैनाती नहीं हो सकी है. इससे महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्य प्रभावित हो रहे हैं. काम कर रहे 54 रोजगार सेवकों का 5 महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सका है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर मानदेय भुगतान करने की मांग की है. कार्यरत रोजगार सेवकों का मासिक मानदेय बीस हजार रुपये है, जो कतौती कर 7780 रुपये मिलता है. एपीओ ज्ञानेंद्र ने बताया कि इस संबंध में शासन को पत्र भेज दिया गया है।

