1.17 करोड़ से नगरा के नौ स्कुलों बनाएगे स्मार्ट
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चार कंपोजिट स्कूलों समेत कुल नौ स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी व आईसीटी लैब से जोड़ते हुए छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ा जाएगा. तीन स्कूलों में कक्षा तीन से आठ तक की कक्षाओं में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे. निपुण लैब पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब का भी निर्माण कराया जाएगा. इन स्कूलों पर करीब 1.17 करोड रुपए खर्च होंगे.
उल्लेखनीय हो कि निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों को अब तैयार किया जा रहा है. चयनित स्कूलों में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल नगरा, कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल वरवांरत्तीपट्टी, कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल बाहरपुर कंपोजिट जूनियर हाई स्कूल डिहवां, जूनियर हाई स्कूल चचया, जूनियर हाई स्कूल करनी, जूनियर हाई स्कूल खरुआंव, कम्पोजिट जूनियर हाई स्कूल बभनौली शामिल है. खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि चयनित स्कूलों में निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

