Sunday, December 14

बदायूँ।पीडीए चर्चा अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है : सुनीता पाल

पीडीए चर्चा अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है : सुनीता पाल

दातागंज क्षेत्र के नगर पंचायत उसहैत व  कुंवरगांव  कैप्टन अर्जुन सिंह व सुनीता पाल ने की पीडीए चर्चा 

बदायूँ । समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में चलाए पीडीए चर्चा अभियान के अंतर्गत जनपद बदायूँ में भी यह अभियान बहुत तेजी के साथ चलाया जा रहा इस दौरान हर जगह प्रतिदिन सैकडो लोग पीडीए परिवार से जुड़ रहे है चलाए जा अभियान के रहेत  आज सपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन सिंह व सुनीता पाल द्वारा दातागंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंवरगांव व नगर पंचायत उसेहत में पीडीए चर्चा का कार्यक्रम  किया गया ।

पीडीए चर्चा के दौरान संबोधित करते हुए  सुनीता पाल ने कहा कि पीडीए चर्चा अभियान का असल मतलब राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है उन्होंने ने कहा कि बीजेपी ने लोगो अच्छे दिन के सपने दिखाकर उन्हें ठगने का काम किया है महंगाई भ्रष्टाचार पर न बोलकर इन मुद्दों से ध्यान भटका कर लोगों को हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद के मुद्दों में फांस कर उनका ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा 15 लाख देने का वायदा सिर्फ जुमले बाजी साबित हुआ यह सभी को पता है इसके अलावा बीजेपी ने सिर्फ लोगो को भ्रमित करने का काम किया आज संविधान खतरे में पड़ गया देश को तोड़ने का काम किया जा रहा महंगाई बेरोजगारी पर बात करने की हिम्मत भी बीजेपी नहीं जुटा पा रही है उन्होंने कहा अखिलेश यादव की नीति देश हित में है वह देश के गरीबों बेरोजगारों के विषय में बात करते और यह बेरोजगारी बढ़ाने का काम कर रहे है उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पीडीए परिवार से जुड़ने की अपील की है । इस मौके पर विधान सभा प्रभारी सतीश यादव , विश्राम यादव,जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा   धर्मेंद्र यादव ,उमरान मौजिम आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *