Tuesday, December 16

बलिया रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वालों की भारी भीड़, इमरजेंसी खिड़की से घुसकर खोला बंद गेट, लात-घूंसे तक पहुंचे यात्री

बलिया रेलवे स्टेशन पर कुंभ जाने वालों की भारी भीड़, इमरजेंसी खिड़की से घुसकर खोला बंद गेट, लात-घूंसे तक पहुंचे यात्री

 संजीव सिंह बलिया। प्रयागराज जाने वाले यात्रियों से बलिया रेलवे स्टेशन शाम होते ही खचाखच क्षेत्रों से श्रद्धालु दोपहर बाद स्टेशन पहुंचते हैं, नाश्ता-पानी करने के बाद विभिन्न ट्रेनों से महाकुंभ स्नान के लिए रवाना होते हैं।

सोमवार रात करीब 8:40 बजे जब महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पहुंची, तो यात्रियों की भारी भीड़ के चलते अधिकांश कोचों के दरवाजे बंद थे। दरवाजे खुलवाने को लेकर यात्रियों के बीच बहस शुरू हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज और लात-घूंसों तक पहुंच गई। एक कोच का दरवाजा न खुलने पर दो युवक इमरजेंसी खिड़की से अंदर घुसे और गेट खोला, लेकिन इस दौरान वहां खड़े कुछ अन्य युवकों से उनका विवाद हो गया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अधिकतर श्रद्धालु बैठने के लिए जगह नहीं पा सके, जिससे उनमें नाराजगी बनी रही। कुछ देर बाद जब दूसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन आने की सूचना मिली, तब जाकर यात्री शांत हुए। हालांकि, जब करीब आधे घंटे बाद दूसरी स्पेशल ट्रेन पहुंची, तो वह भी यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी। कई श्रद्धालु सुबह बलिया-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर ही रात बिताने को मजबूर हो गए। मंगलवार दोपहर करीब तीन घंटे देरी से रवाना हुई कामायनी एक्सप्रेस में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही, जिससे आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यात्री इमरजेंसी खिड़की से अंदर घुसकर अपने परिवार के लिए सीटें सुरक्षित करने में जुटे रहे।

प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए बना होल्डिंग जोन

बलिया। रेलवे स्टेशन पर कुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालु विभिन्न ट्रेनों से प्रयागराज रवाना हो रहे हैं। बिहार से आने वाली ट्रेनों में पहले से ही भीड़ रहती है, जिससे प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी की स्थिति बन जाती है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की हालिया घटना के मद्देनजर रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और अफरातफरी रोकने के लिए स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया में होल्डिंग जोन बनाया गया है। यहां बड़े-बड़े टेंट लगाए गए हैं, जिनमें बैठने के लिए कुर्सियां और मैट बिछाए गए हैं। श्रद्धालु अब प्लेटफॉर्म पर भीड़ लगाने के बजाय होल्डिंग जोन में बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं। प्रशासन ने यहां पानी और रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था की है, जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *