
बलिया न्याय पंचायत स्तरीय नरही की मासिक फरवरी शिक्षक संकुल बैठक प्रा०वि०-इनामीपुर पर संपन्न
संजीव सिंह बलिया।नगरा:शिक्षक संकुल बैठक न्याय पंचायत *नरही की मासिक शिक्षक संकुल बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ आज की बैठक में उपस्थित कम्पोजिट उच्च प्रा०वि० के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी ने मिलकर प्रार्थना “ऐ मालिक तेरे बन्दे हम”का गायन किया । उस के बाद मीटिंग की कार्यवाही शुरू हुई। निपुण भारत मिशन की अकादमिक बेस्ट प्रैक्टिस शेयरिंग के अंतर्गत छात्रों के शैक्षिक स्तर के आधार पर वर्गीकृत छात्रों पर कार्य करने के लिए बेस्ट प्रैक्टिस शेयरिंग, पीयर लर्निंग, संदर्शिका, कार्यपुस्तिका निर्देशिका का कक्षा- कक्ष में क्रियान्वयन ,उत्कृष्ट टी०एल०एम०के विकास के उपयोग पर चर्चा ।प्रा०वि० – विश्वनाथपुर(देवरिया) जय प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। एकेडमिक वर्ष 2024 -25 की रणनीति,प्रभावी शिक्षण योजना, छात्र उपस्थिति बढ़ाने, कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाने पर चर्चा सन्तोष यादव (संकुल शिक्षक) ने भी कुछ बिंदु पर सुझाव दिए। निष्कर्ष एवं संकलन के अंतर्गत सभी शिक्षकों को अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने हेतु कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बैठक के अंत में प्राथमिक विद्यालय इनामीपुर के प्रधानाध्यापक ज्योत्स्नाकान्त ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। सभी शिक्षक संकुलों द्वारा डी०सी०एफ०* भरा गया। *राष्ट्रगान के* साथ आज की संकुल बैठक का समापन हुआ।

