
टीवी के संभावित मरीजों का किया गया परीक्षण।
शरद बिंद
दुर्गागंज भदोही। टीबी जैसे गंभीर बीमारी को दूर करने के लिए सरकार तरह-तरह के उपाय कर रही है जिसके क्रम में अभोली ब्लॉक के भानीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के चक के निर्देश के क्रम में तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर आरबी पाठक के मार्गदर्शन में तथा सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले में चल रहे सघन टीवी खोजी अभियान में आज 52 लोगों का निशुल्क एक्स-रे कराया गया तथा संभावित टीवी मरीजों की नाथ जांच व माइक्रोस्कोपिक जांच के लिए बलगम नमूने का संग्रहण कराया गया ।अधीक्षक डॉक्टर शुभांकर श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक 60 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति पूर्व में टीवी के मरीज रह चुके तथा उनके परिवार वालों का शुगर के मरीज, धूम्रपान करने वाले सभी लोगों की संभावित टी बी जांच के लिए एक्सरे व नाट जांच करने का संपूर्ण प्रयास किया जा रहा है जिससे टीवी समूल उन्मूलन जल्द से जल्द किया जा सके ।इस अभियान में अभोली ब्लॉक में अब तक कुल सक्रिय टीबी के नए मरीज मिल चुके हैं । इस मौके पर एस टी एस टिपू सुल्तान, एक्स-रे टेक्निशियन सेवालाल लैब टेक्नीशियन शिव कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

