
ब्लाक स्तरीय बेसिक टीचर क्रिकेट प्रतियोगिता 16 को
संजीव सिंह बलिया। जनता इंटर कालेज नगरा के प्रांगण में 16 फरवरी दिन रविवार को एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय बेसिक टीचर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें प्रतिभाग करेंगी। नगरा – गड़वार, नव नगर – सीयर , रेवती – मनियर, बांसडीह – रसड़ा के बीच रोचक मुकाबला होगा।
आयोजक – (बलिया वारियर्स की टीम) सन्तोष शर्मा , धर्मराज यादव , संतराज यादव, सत्यप्रकाश सिंह , ब्रिकेश सिंह , सुनील यादव , श्रीकेश यादव , रजनीश यादव , आलोक , सूर्यभान पाण्डेय , विवेक यादव , कृष्णा , शमशेर यादव , पंकज यादव

