Tuesday, December 16

जौनपुर।महाकुंभ में 15000 से अधिक श्रद्धालुओं को शाहगंज विधायक ने कराया  स्नान।

महाकुंभ में 15000 से अधिक श्रद्धालुओं को शाहगंज विधायक ने कराया  स्नान।

जौनपुर। महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सरकार एवं सनातन के समान अनुयाई लगे हुए हैं। इसी कड़ी में जौनपुर जिले से शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने एक बड़ा बीड़ा श्रद्धालुओं को स्नान करने का उठाया और 15000 से अधिक श्रद्धालुओं को उन्होंने निशुल्क प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान कराया है। उन्होंने बताया कि यह संकल्प उन्होंने अपने पिता पूर्व सांसद हरिवंश सिंह की प्रेरणा से लिया,और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को बिना किसी शुल्क के इस महाकुंभ में पुण्य के भागी बनाने का वीणा उठाया‌ । 15 फरवरी को उन्होंने 51 बसों को शाहगंज से रवाना किया था कुल ढाई सौ से अधिक बसों से उन्होंने अब तक श्रद्धालुओं को प्रयागराज भेजा है‌ ।  

श्रद्धालुओं के साथ स्वयं की बस यात्रा। 

बड़ी बाती आ रही की विधायक रमेश सिंह ने श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इस बात की निगरानी करने के लिए उन्होंने स्वयं श्रद्धालुओं के साथ बस यात्रा कर प्रयागराज महाकुंभ पहुंचकर स्नान किया। वहीं इनके इस आयोजन को स्थानीय जनता ने खूब सराहा ।

विधायक के पिता पूर्व सांसद हरिवंश सिंह ने कहा अभी 10000 और श्रद्धालु भेजेंगे।

विधायक के पिता पूर्व सांसद हरिवंश सिंह ने कहा कि मैं अपने बेटे से कहा कि अभी 10000 और श्रद्धालु भेजो और पूरी व्यवस्था उनकी देखो। उन्होंने ने कहा कि यह महाकुंभ 144 बाद आया है इससे कोई भी गरीब वंचित न जा रह जाए। अगर हमारा 25 लख रुपए और खर्च हो जाता है तो हमें कोई चिंता नहीं है लेकिन कोई गरीब स्नान से ना छूटे हर व्यक्ति पुण्य का भागी बने ।

बता दें कि प्रतापगढ़ से अपना दल से सांसद रहे हरबंस सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं और मुंबई के बड़े उद्योगपति निषाद पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन से विधायक चुने गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *