Thursday, December 18

शाहजहांपुर।पारिवारिक कलह में पति ने पत्नी की हत्या करके शव को चादर से ढका और तीन बच्चों के साथ हो गया फरार

पारिवारिक कलह में पति ने पत्नी की हत्या करके शव को चादर से ढका और तीन बच्चों के साथ हो गया फरार

मुजीब खान

शाहजहांपुर / महानगर के थाना सदर बाजार अंतर्गत पड़ने वाले मोहल्ला ककरा कला में एक पति ने हैवानियत की हदे पार करते हुए अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और महिला के शव को पलंग पर लेटा कर ऊपर से चादर ओढ़ा कर अपने तीन छोटे बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गया जब मृतका की बड़ी बेटी ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौटी तो उसने मां को चादर ओढ़े पड़ा देखा और चादर हटाई तो महिला के सर से खून बह रहा था जिस पर उसने सबको खबर की खबर पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया हत्या का कारण पत्नी द्वारा पति के काम पर जाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई प्रतीत हो रही है । महिला के सर से खून निकलने के कारण पुलिस डंडे या चाकू से हत्या की आशंका जता रही है ।

जानकारी सदर के ककरा कला मोहल्ला निवासी अफरोज काफी समय से कोई काम नहीं कर रहा था। जिस वजह से आर्थिक स्थित भी दिन प्रतिदिन खराब होती गई।।पत्नी साजिदा जब काम करने के लिए कहती तो उनकी शराब के नशे में आये दिन पिटाई कर देता था। विगत रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। आज सुबह लगभग सात बजे बड़ी बेटी दस वर्षीय सना मुहल्ले में ही एक व्यक्ति के घर दीनी तालीम के लिए ट्यूशन पढ़ने गई थी। उस समय तब घर में सबकुछ सामान्य था। लगभग नौ बजे तक घर में किसी तरह की चहल पहल न देख पड़ोसियों ने सना के पास सूचना भिजवाई। लगभग साढ़े नौ बजे जब घर पहुंचीं तो घर में कोई नहीं था। मां साजिदा व छोटे भाई बहनों को आवाज लगाई, पर जवाब नहीं मिला। कमरे में गई तो चारपाई पर लेटी मां के ऊपर चादर पड़ी। जब उसे हटाया तो उनका खून से लथपथ शव देख वह चिल्लाते हुए बाहर भागी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सना व पड़ोसियों से पूछताछ की। साजिदा के अंटा मुहल्ला निवासी चाचा जहीर ने बताया कि अफराेज कोई काम नहीं करता था। घर में आये दिन पत्नी व बच्चों के साथ मारपीट करता था। वह पहले भी साजिदा की हत्या का प्रयास कर चुका था। 15 दिन पूर्व उनकी गर्दन दबा दी थी, लेकिन तब बच्चों के शोर मचाने पर वह घर से चला गया था। सोमवार को मौका पाकर उसने साजिदा की हत्या कर दी और बेटी मना व दो अन्य बच्चों को लेकर भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *