
दुर्घटना में शहीद हुए सेना में तैनात जवान का पैतृक आवास बक्शीपुर बघावर में पहुंचा शव, उमड़ी लोगों की भीड़, जुलूस निकालकर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
प्रिंस कुमार
आजमगढ़ ।जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्शीपुर बघावर गांव निवासी सेना में तैनात जवान राजेश पटेल बीते दिन अहमदाबाद में सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए थे । वही दुर्घटना में शहीद हुए जवान का शव सोमवार को जब उनके पैतृक आवास बक्शीपुर बघावर गांव पहुंचा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । वहीं लोगों ने जुलूस निकालकर जगह-जगह शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी तथा भारत माता की जय, शहीद जवान अमर रहे आदि के नारे लगाए । जानकारी के अनुसार बक्शीपुर बघावर गांव निवासी राजेश पटेल उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र कोमल पटेल आर्मी में नायक पद पर कार्यरत थे । जवान राजेश पटेल की अहमदाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । सोमवार को जब उनका पार्थिव शव क्षेत्र में पहुंचा तो बिलरियागंज बाजार, बघैला, भीमबर, चालाकपुर, चांदपट्टी कादीपुर, रौनापार स्थित कारगिल शहीद तिराहा, खोजौली आदि जगहों पर लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर जुलूस निकालकर शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी । वही कादीपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक बृजकिशोर शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर सगड़ी एसडीएम नरेंद्र कुमार गंगवार, भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजमतगढ़ मनीष मिश्रा सहित तमाम लोग जुलूस में शामिल हुए और शहीद हुए जवान को श्रद्धांजलि दिया । उनके बड़े भाई हरिराम पटेल ने बताया कि उनका विवाह सन 2021 में कविता पुत्री जेके सिंह के साथ हुआ था । मौत की सूचना पर माता चनवती देवी व पत्नी कविता सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है । शहीद हुए जवान का दाह संस्कार दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा । सोमवार दोपहर लगभग 3:30 पर सुनते हैं सगड़ी एसडीएम नरेंद्र कुमार गंगवार ने क्या कुछ कहा ।
